रायसेन जिले में 1 जून से 31 अगस्त तक 1295.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो सामान्य 1197.1 मिमी से अधिक और पिछले वर्ष से 264.3 मिमी ज्यादा है। बीते 24 घंटे में जिले में 1.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई, जिसमें सिलवानी में 4.4 मिमी, गैरतगंज में 2 मिमी और बेगमगंज में 0.6 मिमी वर्षा हुई।