कलेक्टर एवं अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु सुरेश कुमार ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी जनपद पंचायत सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को लोक सेवा प्रबंधन विभाग के पोर्टल पर दर्ज होने वाले जन्म, मृत्यु और विवाह संबंधी अधिसूचित सेवाओं तथा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के लिये कहा।