थाना बैजनाथ के तहत गांव सगुर के सुभी राम ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बहू सुबह 7 बजे हमारे से झगड़ा करके व अपनी बेटियों से मारपीट करके भाग गई है।30 अगस्त को सुबह अपने बच्चों से मारपीट की और वह कहकर घर से चलेगी कि मैं मरने जा रही हूं।DSP अनिल शर्मा ने मंगलवार को 6 बजे बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।