अशोका गार्डन के परिहार चौराहे पर दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला करने वाले बदमाशों को पुलिस ने चार महीने बाद दबोच लिया है| घटना के बाद दोनों आरोपी नागपुर,मुंबई और कानपुर में छिपते रहे हाल ही में आरोपी भोपाल लौटा तो पुलिस ने घेराबंदी कर निशातपुरा से उसे पकड़ा|उसकी निशानदेही पर दूसरा आरोपी महू से गिरफ्तार किया गया|