फ़तेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत असोथर में शनिवार को गाजे-बाजे और जयकारों के बीच गणपति बप्पा का भव्य विसर्जन किया गया। भक्तों ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए, "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना" के जयघोषों के साथ बप्पा को विदा किया। पुरानी बाजार से शुरू हुई शोभायात्रा अश्वत्थामा मंदिर, विभिन्न मोहल्लों गणेश प्रतिमा का भुविसर्जन किया गया