कालपी कोतवाली क्षेत्र के छौंक गांव में एक घर से अवैध शराब बेंची जा रही है, वही घर से अवैध शराब बेंचे जाने का वीडियो मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे सामने आया है, वही घर से अवैध रूप से शराब बेंचे जाने का वीडियो सामने आने के बाद यूपी एक्साइड डिपार्टमेंट ने मामले की जांच संबंधित स्थानीय आबकारी निरीक्षक को सौंपी है।