ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत फिरोजाबाद पुलिस की सशक्त पैरवी और पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर दबरई स्थित माननीय न्यायालय ने गुरूवार दोपहर दो बजे करीब हत्याकांड के आरोपी ओमवीर व अमरचन्द उर्फ सिन्टू को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास तथा 55-55 रुपये अर्थदंड से दंडित किया।