शुक्रवार की शाम 5: 43 में पीरापुर गांव में हुए फाइनल मैच में पोझा टीम ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करना का फैसला किया वही आदमपुर टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 160 रन बनाया जिसके जवाब में पोझा टीम ने पूरा ओवर खेलने के बाद भी अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सका और विजेता टीम के कप्तान सुप्रीम को वैशाली विधायक ने कप देकर सम्मानित किया