श्रीसत्यवादी वीरतेजाजीमंदिर स्थल को स्वामित्व योजना में मंदिर के नाम से दर्ज कर पट्टा जारी करने हेतु सर्व धर्म और जाट समाज ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा।आज मंगलवार दोपहर दोपहर डेढ़ बजे के लगभग ग्राम बर्डीयागोयल में स्थित श्री सत्यवादी वीर तेजाजी मंदिर ग्रामवासियों की आस्था, एकता का केंद्र है। यह स्थल वर्षों से सार्वजनिक रूप से पूजनीय रहा है, जहां नियमित।