धर्मशाला में HPSSB द्वारा निदेशक समग्र शिक्षा व NCERT, PARAKH के सहयोग से 25 से 30 अगस्त तक 6 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है,पहले दिन विशेषज्ञों को Holistic Progress Card के महत्त्व व विशेषताओं से अवगत करवाया गया,आज दूसरे दिन विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और NCERT ओर PARAKH के दिशानिर्देशों के अनुरूप इसकी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।