जिले हो रही भारी बारिश के चलते गनोड़ा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरावाला गड़ा के बूढ़ा गांव में मणिलाल पुत्र धनजी बुनकर का कवेलु पोश मकान गिर जाने का मामला सामने आया हे। शुक्रवार शाम 5:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार गनोड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष भावना उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि मकान गिरने से अंदर पड़ी सामग्री टूटने और मलबे मे नुकसान हुआ हे।