बुधवार के अपराह्न 4:30 बजे समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में बकरीद को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिसके अध्यक्षता DM मिथिलेश मिश्रा ने किया. बैठक की शुरुआत में शांति समिति के सदस्यों पिछले वर्ष का फीडबैक दिया और अगले वर्ष के लिए सुझाव प्रस्तुत किया. DM एवं SP ने सभी लोगों से आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की.