राठ तहसील के मझगवां थाना क्षेत्र के गिरवर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते गांव में स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन की जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं मृतक के परिजनों ने तगादा करने के लिए आए शराब के ठेकेदारों पर जबरन सल्फास खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।