बंदरगुढा स्थित बेतवा नदी में नाव पलटने से उरई जालौन निवासी महिला अधिवक्ता स्वाति तिवारी की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। उक्त मामले रविवार दोपहर करीबन 3:30 बजे उनके शो का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके परिजनों को सोपा गया जहां अमेरिका के भाई ने संबंधित वोटिंग कंपनी पर नियमों को तक पर रखकर मनमानी तरीके से वोट संचालन के आरोप लगाए हैं।