नीमच जिले में स्थित प्रसिद्ध भादवा माता मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मंदिर के गर्भगृह में एक व्यक्ति के घुसकर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह जोर-जोर से चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ लोग उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं, जबकि अन्य उसे नशे की हालत में बता रहे हैं।