देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव में नशीले पदार्थ की बिक्री का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। गुरुवार की देर रात गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।घटना में नयागांव पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या 5 निवासी सुकेश्वर राय का पुत्र अर्जुन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे गुरुवार की रात करीब 8 बजे परिजनों ने उसे CHC में भर्ती कराया।