शाहजहांपुर जनपद के गांव तिलौआ के रहने वाले सत्यवीर (32) अपने नल की सरिया निकाल रहे थे। इसी दौरान बाराखुर्द निवासी कमलदेव वहां से गुजर रहे थदोनों मिलकर नल से सरिया निकालने लगे। घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर दोनों का ध्यान नहीं गया। सरिया लंबी होने के कारण वह हाईटेंशन लाइन से छू गई। दोनों को करंट लग गया जिससे दोनों की मौत हो गई.