थाना हरोली के पंजावर में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। शुभम कुमार ने आरोप लगाया कि राजेश उर्फ टिक्कु व साथियों ने हमला कर धमकाया, जबकि राजेश मनकोटिया ने कहा कि शुभम-अमित ने उन पर हमला किया। दोनों पक्षों ने शिकायत दी। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।