जीबी पंत राजकीय महाविद्यालय रामपुर में आज मंगलवार करीब 1:30 बजे हिमालय दिवस मनाया गया।यह आयोजन रसायन व वनस्पति विभाग द्वारा किया गया।इस मौके पर पोस्टर पावरप्वाइंट पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी और स्क्रैपबुक प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता के साथ हरबेरियम एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया इस बार के विषय "माउंटेंस आर क्राइंग आर वी लिसनिंग" इस थीम पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।