ठेठईटांगर स्टेडियम में खरवार भोगता समाज विकास संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार शाम 5:20 बजे समापन हुआ। बालक वर्ग में भोगता ब्रदर्स खूंटी और बालिका वर्ग में जोराम की टीम विजेता बनी। मुख्य अतिथि मंगल सिंह भोगता ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक विकास के साथ कैरियर निर्माण में भी मदद मिलती है।