विशेश्वरगंज निवासी सोनू पुत्र ओम प्रकाश की 31/1 की रात में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक निर्माणधीन मकान में दो लोगों ने मिलकर सोनू की हथौड़े से पीट कर हत्या कर दी थी।जिस मामले में विशेश्वरगंज पुलिस ने बुधवार दोपहर 3बजे परमेश को पुलिस ने पयागपुर हुजूरपुर मार्ग से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को बरामद कर लिया वही एक अभियुक्त फरार चल रहा है।