उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम की नियमित, आकस्मिक व संविदा कर्मचारी यूनियन के आवाहन पर आज सोमवार से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार और कलमबंद धरना शुरू हो गया है। इसके तहत लखीमपुर खीरी जिले के भंसडीया, इए लखीमपुर, अंदेशनगर, पलिया और तिकुनियां केंद्रों पर सभी कर्मचारियों ने आंदोलन में भाग लिया है।