कुशीनगर कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के जंगल सिसवा रेगुलेटर के पास बड़ी गंडक नहर में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने सबसे पहले नहर में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कुबेरस्थान पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि युवती ने काला सूट और सफेद सलवार पहन रखा था।