त्रिवेदीगंज क्षेत्र के स्कूलों में शुक्रवार करीब 10 बजे शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देकर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। गौरवा उस्मानपुर के प्रधानाचार्य सुनील भारती ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।