नपंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए शुक्रवार को गुरुसिंह सभा द्वारा गुरुद्वारे में विशेष अरदास का आयोजन किया गया। समाज के जोगेंद्रसिंह नारंग एवं अमनदीपसिंह खालसा ने संयुक्त रुप से बताया कि प्रकृति प्रकोप से बचाने के लिए विशेष अरदास की गई। खालसा ने सर्वसमाज से आग्रह किया कि पंजाब के बाढ़ प्रभावितों की मदद से लिए आगे आए और मदद करें। सिक्ख समा