विधायक रणबीर सिंह निक्का ने रविवार दोपहर 1 बजे बताया कि टीका नगरोटा से झिकली भरमोली सड़क के सुधारीकरण के लिए 46.98लाख का बजट मंजूर हुआ है वहीं बौढ से कैहरना सड़क के लिए 1करोड़ 7लाख 24हज़ार की राशि स्वीकृत की गई है।कहा कि बरसात के कारण इन सड़कों की हालत बदत्तर हो गई थी और इस बजट की मंजूरी के बाद इनकी दशा और दिशा सुधरेगी जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा