रामपुरी के वार्ड 21 के स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी आज तक यहां विकास के नाम पर न तो पानी की निकासी का कार्य कराया गया न ही पक्की सड़के बनवाई गई है। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते तो यहां बच्चों से लेकर बूढ़ो तक कों घरों में कैद होने पर मजबूर होना पड़ता है। अब उन्हें क्षेत्र के वार्ड 21 से सभासद रजत धीमान से बस एक रूखी आस नजर आ रही है।