नौगढ़ में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित श्री राम कथा के अवसर पर कल बुधवार बीती रात्रि करीब 10 बजे चकिया विधायक कैलाश खरवार पहुंचें। जहाँ उनके द्वारा भगवान श्री राम कथा को सुना गया इस नौ दिवसीय श्री राम कथा में साध्वी प्रतिमा तिवारी द्वारा भगवान श्री राम के कथा को सुनने के लिये हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। तथा लोग कथा को पुरे मनोभाव से सुनते नजर आये।