शासकीय प्राथमिक शाला सिंघनपुरी मुंगेली से आई शिक्षा जगत को शर्मशार कर देने वाली तस्वीर, शराब के नशे धुत्त प्रधान पाठक का वीडियो हुआ वायरल,,, मुंगेली शुक्रवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार और बुधवार को शराब के नशे में 2 दिनों स्कूल पहुँचने वाले प्रधान पाठक सतनाम दास पात्रे को किया गया निलंबित।