मेंहदवानी के कस्तूरबा बालिका छात्रावास में अध्यनरत छात्रा की उपचार के दौरान मंडला में मौत हो गई छात्रा के परिजनों ने अस्पताल प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप लगाया दरअसल छात्रा को पहले मेंहदवानी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गम्भीर अवस्था मे छात्रा को मंडला रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई।मेंहदवानी पुलिस मंगलवार सुबह 11:00 मामला दर्ज किया ।