विधायक महेश जीना ने ब्लाक स्याल्दे व सल्ट के विभिन्न सड़कों पर भूस्खलन होने से गिरे मलवे को हटाने तथा सड़कों की सफाई करने के सख्त निर्देश विभाग को दिये हैं।रविवार साढ़े 4बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि विधायक के निर्देश पर कालीगांव आमधार तथा बुडाकोट सड़क का मलवा जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया है।तथा सड़कों को आवागमन के लिए खोला गया है।