शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव गुनारा निवासी महिला छुम्मा देवी ने थाना जलालाबाद में प्रार्थना पत्र देने के बाद शनिवार दिन के 3:00 बजे बताया की प्रार्थिनी की आराजी स्थित ग्राम-गुनारा की गाटा स 527 रकवा है। प्रार्थिनी की आराजी की मेंड गांव के सुरेन्द्र राठौर पुत्र रामकिशन ने प्रार्थिनी की आराजी की मेंड तोड़ कर अपने खेत में मिला लिया