सोनो थाना क्षेत्र के सारेबाद गांव के समीप बुधवार की शाम 6 बजे शराब के नशे में धुत्त एक एएसआई ने बुलेट से राहगीर को ठोकर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी पैर की हड्डी टूट गई। घायल युवक की पहचान सरकंडा गांव निवासी कासी यादव के पुत्र त्रिलोकी यादव के रूप में हुई है।गुरुवार को दो बजे थाना प्रभारी ने पुष्टि की।