खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले 48 घंटे से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण खलारी कोयलांचल क्षेत्र की दामोदर नदी सोना डूभी नदी, सपही नदी समेत अन्य नदियों में बढ़ गया। शनिवार शाम 5 बजे नदियो में बाढ़ आने के कारण दामोदर नदी के टेढी पुल के ऊपर पानी बह रहा है जिसके कारण टेढ़ी पुल से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। लगातार...