मेवासा मठ की पहाड़ियों पर लेपर्ड की तलाश चल रही है। इसके लिए सुबह से ही वन विभाग की टीमें तैनात हैं। 30 से अधिक वन कर्मियों की टीम पकड़ने में लगी हुई है। अभी तक लेपर्ड हाथ नहीं लगा है।सोमवार शाम लेपर्ड के फुट मार्क एक गुफा तक मिले थे। अंदेशा है कि लेपर्ड गुफा में छिपा हुआ है।वन विभाग की टीम उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रही है।मंगलवार शाम 7 बजे मिली जानकारी।