अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम खरमसेड़ा में पूरा परिवार खेत में धान का रोपा लगाने गया था।एक महिला ने घर का ताला तोड़ घर में रखा सोना,चांदी ओर नगदी चुरा लिया।शाम जब सुनैना पटेल घर पहुँची तो घर का ताला टूटा सामान बिखरा था।पीड़िता थाने पहुँची घटना की नामजाद शिकायत की।पुलिस ने नेहा पटेल को गिरफ्तार किया।कब्जे से सोना चांदी नगदी बरामद करते हुए न्यायालय में पेश किया।