बीती रात्रि को स्थानीय सराय चौपटा के नजदीक ढ़ाणी सरोगियान गली नंबर-2 में उमाशंकर शर्मा के घर के आगे से करीबन दो बजे दो चोर ई-रिक्शा को चुरा ले गए। उमाशंकर ने बताया कि यह रिक्शा उनके पुत्र की थी, जिसकी कुछ महीने पहले मौत हो गई थी। इसीलिए ई-रिक्शा को घर के आगे खड़ी रखते थे। सोमवार देर रात उनकी यह ई-रिक्शा चाोरी हो गई। मंगलवार सुबह जब वे उठे तो उन्होंने देखा कि