बहेड़ी देवरनिया में राइस मिल के एक पार्टनर ने अपने साझेदारों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया फजल अहमद ने तीन साझेदारों के खिलाफ जमीन रजिस्ट्री और ₹900000 के भुगतान को लेकर शिकायत दर्ज कराई है फैसल ने बताया कि उन्होंने रिछा में अन्य साझेदारों के साथ मिलकर राइस मिल के लिए जमीन खरीदी थी