पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर बनीखेत के समीप उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब पंजाब रोड़वेज बस की आज वीरवार को शाम साढ़े पाँच बजे जब ब्रेक फेल हो गई। चालक ने होशियारी बरतते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। इससे बस हाईवे पर ही रूक गई। बस में चालक और परिचालक के अलावा कोई भी यात्री सवार नहीं था। बताया जा रहा है कि यह बस डलहौजी से पठानकोट के लिए वापिस जा रही थी।