बुधवार को सूरजगढ़ा प्रखंड के बरियारपुर गांव स्थित पंचायत भवन में राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन हुआ. अपराह्न 2 बजे यहां लोगों से जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त किया जा रहा था. यहां दाखिल खारिज, नामांतरण, परिमार्जन, बंटवारा, जमाबंदी सुधार आदि जैसे मामलों के कुल 106 आवेदन प्राप्त किया गया. जिसकी ऑनलाइन इंट्री की गई.