कुम्हार समाज का सरिया देवी माता का दो दिवसीय वार्षिक मेला हुआ संपन्न,मेला कमेटी के अध्यक्ष धर्माराम प्रजापत ने मंगलवार श्याम करीब 5: बजे जानकारी देते हुए बताया कि सिरोही जालौर व पाली से बड़ी संख्या मेंर समाज बंधुओ ने पारंपरिक वेशभूषा के अंदर मेले में पहुंचे वही बाहर से पधारे अतिथियों का मेंला कमेटी की ओर से स्वागत किया गया वहीं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा।