कुरुक्षेत्र CIA1-1 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अमित कुमार उर्फ़ मीता उर्फ़ कमांडो वासी पटियाला कालोनी कुरुक्षेत्र को काबू किया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 देसी पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 3 जिन्दा रौंद बरामद रौंद बरामद हुए। टीम ने मामले में अवैध असला रखने सप्लाई करने के आरोपी उमेश उर्फ़ बबलू वासी पटियाला कालोनी को भी काबू किया है।