रविवार को निगुलसरी ब्लॉक पॉइंट को बहाल किया गया। इस दौरान रात को निगुलसरी बाजार व पुल के आसपास भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। इस मौके पर ब्लॉक पॉइंट पर गाड़ियां भी फंस रही है और दोनों और से वाहनों का दवाब भी बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि पहले निगुलसरी साइड से गाड़ियों को छोड़ जाए ताकि सही तरीके से सड़क बैठ सके।