कसया कुशीनगर के बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को पहली मंजिल की छत गिरने से बीए तृतीय वर्ष की छात्रा शालिनी बर्नवाल घायल हो गई। साथी छात्रों ने उसे सीएचसी कसया पहुंचाया। घटना से गुस्साए छात्रों ने मेन गेट और प्रिंसिपल ऑफिस में ताला लगाकर धरना शुरू कर दिया। छात्रों ने जर्जर भवन की मरम्मत और शौचालय निर्माण की मांग उठाई।