मन्नीजोत डिवलीडीह में मंगलवार करीब 3 बजे दिनदहाड़े चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सुखराम कनौजिया के घर से लगभग ₹5 लाख के जेवर और नकदी चोरी कर ली। घटना उस समय हुई जब घर की महिला प्रानपता अपनी बहन के घर गई थीं। इस चोरी में चोर ने बेटी अंशु के विवाह के जेवर और गुल्लक में रखे ₹10 हजार भी ले गए। 4 बजे SO ने बताया मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की गई है।