रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा के हजारी चौराहा में स्थित ट्रांसफार्मर में लगी विकराल आग देर रात हुई इस घटना से मोहल्ले वासियों में डर का था माहौल स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को दी सूचना बीती रात 30 अगस्त रात्रि11:00 बजे की घटना मोहल्ले में भय का माहौल घंटोंरही बिजली बाधित स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू