गुना जिले के मकसूदनगढ़ थाना पुलिस ने 22 वर्षीय युवती को एक माह बंधक बनाकर बलात्कार के आरोपी पकड़े है। 11 सितंबर को थाना प्रभारी संदीप यादव ने बताया, 17 जून 2025 को युवती ने रिपोर्ट की। 21 अप्रैल 2025 को बीरमजी भील ने बलवान सिंह भील के साथ भेजा, जिसने घर बंधक बनाकर बलात्कार किया। 30 अप्रैल को युवती भागने निकली। 10 और 11 सितंबर को दोनों आरोपी गिरफ्तार किए हैं।