गोला थाना क्षेत्र के रकुवा बाजारटांड़ से एक संजय कुमार महतो की स्पलेंडर प्रो बाइक की चोरी हो गयी। इसकी शिकायत मंगलवार को उन्होंने पुलिस से की। उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व सोमवार के शाम छह बजे के करीब रकुवा बाजारटांड के पास एक सैलून दुकान के पास से बाइक की चोरी हो गई।