पूर्वी दिल्ली का आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डा इन दिनों अव्यवस्था और भारी जाम की समस्या से जूझ रहा है. बस अड्डे के बाहर मुख्य सड़क पर आधा किलोमीटर तक यूपी, बिहार और उत्तराखंड की बसें खड़ी रहती हैं, जिससे यहां से गुजरने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.