झुंझुनूं जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने रविवार को नवलगढ़ के सौंथली गांव में एक अनोखी पहल करते हुए बरगद के पेड़ की छांव में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक ली। यह बैठक 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी। मंत्री गहलोत ने खुले आसमान के नीचे बैठक लेकर समाज को प्रकृति से जुड़ने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।